Wardha APMC

Loading

वर्धा. कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव घोषित किए गए है़ं 27 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नामांकन दर्ज करा सकते है़ं इसके लिये उमीदवार को जरुरी प्रमाणपत्रों की आवश्यकता है़ परंतु पटवारी से प्रमाणपत्र न मिलने के कारण इच्छुकों में नाराजगी है़ इसके लिये कुछ ने जिलाधिकारी तो कुछ ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी दर्शायी है़ जिले की 7 बाजार समिति के लिये चुनाव होने है़.

 नामांकन दर्ज होने के बाद 5 अप्रैल को छंटनी होगी. 6 से 20 अप्रैल के दौरान नामांकन पीछे ले सकते है़ं प्रत्याशियों की अंतिम सूची 21 अप्रैल को प्रकाशित कर उसी दिन चुनाव चिन्हों का वितरण होगा़ जबकि 28 अप्रैल को मतदान होगा. इसके लिये सहायक निबंधक सहकारी संस्था ने कार्यक्रम घोषित किया है़ इच्छुक प्रत्याशी तैयारी में जुट गये है़ जरुरी कागजातों की सूची उन्हें मिली है.

प्रत्याशियों में संभ्रम का बना है माहौल

इसमें क्रमांक 9 पर सहकारी संस्था, ग्रापं तथा किसान निर्वाचन संघ के प्रत्याशी को बाजार समिति के कार्यक्षेत्र में निवासित होने तथा किसान होने संबंधित गांव के पटवारी से दाखिला साथ जोड़ना है़ यह दाखिला हासिल करने प्रत्याशी पटवारी की ओर जा रहे है़ परंतु पटवारी पिछले तीन वर्षों से इस प्रकार का दाखिला देना बंद होने की बात कह रहे है़ं इससे प्रत्याशियों में संभ्रम बना हुआ है.

जिले की 7 कृउस में होने जा रहे चुनाव

सहायक निबंधक सहकारी संस्था के अधिकारी से पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला़  इस बारे में तहसीलदार रमेश कोलपे ने बताया कि उक्त दाखिला देना बंद है़ परंतु चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार पटवारी को दाखिला देने के निर्देश दिये जाएंगे़  जिले की वर्धा, आर्वी, हिंगनघाट, समुद्रपुर, सेलू-सिंदी-रेलवे, देवली-पुलगांव, आष्टी-कारंजा इन सात बाजार समितियों के चुनाव होने वाले है़ इसके लिये राजनीतिक दल सक्रिय हो गये है.