प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वर्धा. कोरोना संक्रमण के चलते बंद की गई ट्रेनों का परिचालन आखिरकार रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दिया है. इसके तहत हिंगनघाट, चांदूर और पुलगांव में अनेक ट्रेनों को स्टापेज मंजूर किया गया है. यह परिचालन आगामी 6 माह के लिए प्रयोगात्मक तौर पर रहेगा.

    इसमें 12615 एमजीआर चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 09.32 बजे हिंगनघाट पहुंचेगी और 09.33 बजे प्रस्थान करेगी. 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस 11.44 बजे हिंगनघाट पहुंचेगी और 11.45 बजे प्रस्थान करेगी. 11039 श्रीछत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर)-गोंदिया एक्सप्रेस 12.06 बजे चांदूर पहुंचेगी और 12.07 बजे प्रस्थान करेगी. 11040 गोंदिया-श्रीछत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) एक्सप्रेस 12.59 बजे चंदूर पहुंचेगी और 13.00 बजे प्रस्थान करेगी.

    12139 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस 03.31 बजे पुलगांव पहुंचेगी और 03.32 बजे प्रस्थान करेगी और 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 22.55 बजे पुलगांव पहुंचेगी और 22.56 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेनें 20 नवंबर से शुरू की गई है. इन ट्रेनों को पुलगांव, हिंगनघाट में स्टापेज मिलने से यात्रियों में हर्ष की लहर है.