Reservation

  • संभागय आयुक्त व नप प्रशासन की हरी झंडी

Loading

वर्धा. संभागीय आयुक्त तथा प्रादेशिक संचालक नगर परिषद प्रशासन ने जिले के आष्टी, कारंजा, सेलू व समुद्रपुर नगर पंचायत की अंतिम प्रभाग रचना व आरक्षण को मान्यता प्रदान की है, जिससे चुनाव का मार्ग साफ हो गया है. आष्टी नगर पंचायत का प्रभाग 1 एससी महिला, प्रभाग 6 एसटी महिला, प्रभाग 2 व 5 नागरिकों पिछड़ा प्रवर्ग, प्रभाग 16 व 17 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग महिला, प्रभाग 3,4,7,10,11 व 12 सर्वसाधारण तथा प्रभाग 8,9,13,14 व 15 सर्वसाधारण महिला के आरक्षित किया गया है.

कारंजा नपं प्रभाग 1 एससी महिला, प्रभाग 5 व 6 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग, प्रभाग 4 व 8 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग महिला, प्रभाग 10,12,13,14,15 व 16 सर्वसाधारण तथा प्रभाग 2,3,7,9,11 व 17 नागरिकों पिछड़ा प्रवर्ग महिला के लिये आरक्षित हुआ है. सेलू नपं का प्रभाग 16 एससी, प्रभाग 15 एसटी, प्रभाग 13 एसटी महिला, प्रभाग 9 व 10 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग, प्रभाग 2 व 14 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग महिला, प्रभाग 3,5,8 व 12 सर्वसाधारण तथा प्रभाग 1,4,6,7,11 व 17 सर्वसाधारण महिला के लिये आरक्षित किया गया है.

समुद्रपुर नपं का प्रभाग 6 व 16 एससी, प्रभाग 1 व 17 एससी महिला, प्रभाग 14 एसटी, प्रभाग 2 एसटी महिला, प्रभाग 8 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग, प्रभाग 7 नागरिकों पिछड़ा प्रवर्ग महिला, प्रभाग 3,9,12 व 15 सर्वसाधारण तथा प्रभाग 4,5,10,11 व 13 सर्वसाधारण महिला के लिये आरक्षित है.