तहसील कार्यालय में प्रहार का ठिया, छात्रों की समस्या सुलझाने की मांग

    Loading

    कारंजा घाड़गे (सं). गत माहभर से समूचे राज्य में बस सेवा हड़ताल के कारण बंद है. इस कारण विद्यार्थियों का काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों की समस्या सुलझाने की मांग को लेकर प्रहार के अक्षय भोने के नेतृत्व में शुक्रवार को छात्रों ने तहसील कार्यालय में ठिया आंदोलन किया. गत माहभर से बस बंद होने के कारण विद्यार्थी परेशानी से जूझ रहे है.

    कोराना के कारण विद्यार्थियों का पहले ही दो वर्ष का शैक्षणिक नुकसान हुआ है. इतनी लंबी अवधि के बाद स्कूल शुरू हुए, परंतु राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की बस बंद होने से ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है. निजी वाहन चालक बड़े प्रमाण में किराया वसूलकर विद्यार्थी व पालकों की आर्थिक लूट कर रहे हैं. इस पर तहसीलदार ने लगाम लगाकर आर्थिक लूट रोनके की मांग का लेकर प्रहार के नेतृत्व में विद्यार्थी तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां तहसीलदार उपस्थित नहीं होने से विद्यार्थियों ने ठिया आंदोलन शुरू किया. 

    नायब तहसीलदार को सौंपा मांग का ज्ञापन 

    आखिरकार नायब तहसीलदार राऊत ने विद्यार्थियों की समस्या सुनी व ज्ञापन स्वीकार किया. साथ ही शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन वापस लिया. उक्त समय अक्षय भोने, रोहित घागरे, तुषार मस्की, हिमांशु लहाबर, योगेश घोडे, सूरज बेलखडे, कुंदन देवसे, प्रितम पांचाल, गौरव गोरे, अमोल चोपडे, विलास चौधरी, कैलास चोपडे, यश डोंगरे, रोहित किनकर, सूरज चोपडे, अमित चौधरी, उदय चिकने, लोकेश खवशी, उज्ज्वल घोडाम मौजूद थे.