corona
File Photo

    Loading

    वर्धा. नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है़ गणेशोत्सव के दौरान भी सतर्कता को नहीं भूलना चाहिए़ केरल में हर दिन हजारों नए मरीज मिल रहे है़ं मरीजों का मिलना खतरे की चेतावनी है़ इसके मद्देनजर दोबारा सख्त पाबंदियां लगाने की नौबत नहीं आने देना. कोरोना की तीसरी लहर को रोकने सतर्कता के साथ नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील जिला प्रशासन ने नागरिकों से की है.

    सभी ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया तो हमें अपनी जान की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी़ स्वास्थ्य प्रणाली तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है, किंतु इसका उपयोग करने का समय नहीं आना चाहिए. त्योहार के दौरान भी सतर्कता को नहीं भूलना चाहिए़ यदि कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती है, तो सख्त पाबंदियों को फिर से लागू करने का समय आ सकता है.

    पांबंदियों लगाने की न आनें दे नौबत : प्रशासन

    पाबंदियों को फिर से लगाने का समय तभी नहीं आएगा जब सभी नियमों और सीमाओं का पालन करेंगे़  सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए़ लोगों के जीवन में व्यवधान से बचने सरकार द्वारा समय पर निर्धारित स्वास्थ्य नियमों का पालन किया जाना चाहिए.