school
File Photo

    Loading

    वर्धा. सरकार ने स्कूल शुरू करने के संदर्भ में गाइड लाइन जारी कर दी है. इसके चलते बुधवार से जिले की 1,188 स्कूलों में फिर से घंटी बजेगी. 1 से 4 थी कक्षा तक की स्कूलें शुरू करने के संदर्भ में शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से चर्चा करके जरूरी निर्देश जारी किये है. कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना का पालन करते हुए मात्र 3 घंटे तक स्कूल चलाने की अनुमति प्रदान की गई है. कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने बीते दो वर्ष से कक्षा 1 से 4 थी तक की स्कूलें बंद ही रखी थी. संक्रमण की ताजा स्थिति देखते हुए सरकार ने 1 दिसंबर से कक्षा 1 से 4 शुरू करने का निर्णय लिया.

    मार्च 2020 से लगाई गई थी पाबंदी 

    मंगलवार को सरकार ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है. मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण ने दस्तक देने के बाद राज्य में स्कूल व कालेजों पर पाबंदी लगाई गई थी. बीते वर्ष केवल आनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से अध्यन का कार्य हुआ था. इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र विलंब से आरंभ हुआ. सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल व कालेज आरंभ किये है. परंतु कक्षा 1 से 4 तक की कक्षाएं शुरू करने के संदर्भ निर्णय नहीं लिया था. परंतु संक्रमण का रेशो कम होने के कारण सरकार ने कक्षा 1 से 4 तक की शालाएं पुन: शुरू करने के आदेश दिये है. 

    सरकार के गाइड लाइन का पालन करना होगा

    बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक नुकसान को देखते हुए पीडियाट्रिक टास्क फोर्स ने पहली से चौथी कक्षा शुरू करने की पहल की थी. उस आधार पर सरकारने यह निर्णय लिया है. सरकार ने मंगलवार को जारी किये पत्र कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये है. 

    शहर व ग्रामीण में गूंजेगी किलकारियां

    कक्षा 1 से 4 थी तक की जिले में 1,188 स्कूलों में से जिप की 916 स्कूले हैं. नप की 44, निजी अनुदानित 57, निजी गैरअनुदानित राज्य शिक्षा बोर्ड कान्वेंट 72, स्वयं अर्थ सहायित 78, सीबीएसई बोर्ड की 21 स्कूलें हैं. इन स्कूलों में 68,743 छात्र अध्ययनरत होने की जानकारी शिक्षा विभाग ने दी. 

    पहले दिन छात्रों का किया जाएगा स्वागत 

    कक्षा 1 ली के छात्र पहली बार तथा कक्षा 3 व 4 थी के छात्र 16 मार्च 2020 के बाद स्कूल में आ रहे है. छात्रों का स्कूल स्तर पर स्वागत किया जायेगा. शिक्षक व छात्र दोनों में स्कूल शुरू होने को लेकर उत्साह है.

    -विजय कोंबे, राज्य महासचिव, म.रा. प्राथ. शिक्षक समिति.

    तहसील   1 से 4 थी छात्र 

    आर्वी 7,138

    आष्टी 3,691

    देवली 8,518

    हिंगनघाट    12,776

    कारंजा       4,208

    समुद्रपुर       5,928

    सेलू 7,073

    वर्धा      19,411

    कुल 68,743