वरूड़-पवनार मार्ग का भूमिपूजन, विधायक भोयर ने दिए 25 लाख रु.

    Loading

    वर्धा. वरूड़ व पवनार इन दोनों गावों को जोड़ने वाले मार्ग का विधायक डा़  पंकज भोयर ने भूमिपूजन किया़  समारोह में सरपंच सुनीता ढवले, उपसरपंच आशीष ताकसांडे, पवनार की सरपंच शालिनी आदमने, उपसरपंच राहुल पाटणकर, राजू बावणे, नितिन कवाडे, मनीष ठाकरे, सरोदे, जयश्री पेटकर, गणेश भोयर, गौरव राऊत, दिनकर अंबुलकर, अस्मिता मून, निशांत थूल, रूपाली विधले, उद्धव चौधरी, दीपक रोडे, शत्रुघ्न ताकसांडे, किरण धवणे, रत्नकला मटाले व नागरिक उपस्थित थे. 

    वरुड़ के नागरिकों को राष्ट्रीय महामार्ग 361 से जोड़ने वाला तथा पवनार के नागरिकों को वरूड़ में आने के लिए वरूड़-पवनार मार्ग का मजबूतीकरण व डामरीकरण किए जाने की मांग नागरिकों ने की थी़ विधायक भोयर के प्रयासों से जिला नियोजन समिति के अंतर्गत वरूड़-पवनार मार्ग के मजबूतीकरण व डामरीकरण के लिए 25 लाख रुपयों का निधि प्राप्त हुआ है़ जल्द ही एक अच्छा मार्ग नागरिकों की सेवा में उपलब्ध होगा.

    समस्याओं का हमेशा करेंगे निराकरण 

    विधायक भोयर ने कहा कि पवनार व आसपास के गांवों के नागरिकों को सेवाग्राम अस्पताल तथा शहर से जोड़ने के लिए यह मार्ग महत्वपूर्ण रहेगा़  दो महत्वपूर्ण गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग सभी के लिए वरदान साबित होगा़  मार्ग के कारण किसान मजदूरों को लाभ होनेवाला है़  वरूड़ के नागरिकों को पवनार में जाने में दिक्कत नहीं होगी़  अब वरूड़ गांव राष्ट्रीय महामार्ग से जुड़ गया है़  नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने सदैव प्रयासरत रहने का विश्वास दिलाया.