OBC आरक्षण के लिए BJP आक्रामक, ओबीसी मोर्चा ने किया धरना आंदोलन

    Loading

    वर्धा. ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भाजपा ने आघाडी सरकार के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाई है़ राज्य सरकार के निषेध में 19 मई को भाजपा शहर ओबीसी मोर्चा की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे पर धरना दिया गया.  आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए सांसद रामदास तडस ने कहा कि, राज्य सरकार की लेटलतीफी व गलती के कारण ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण खत्म हो गया है.

    भारतीय जनता पार्टी ने बार-बार इस संदर्भ में सरकार की ओर मांग की है़ सरकार ने समय रहते फिर से सुधारित इम्पिरिकल डाटा प्रस्तुत करना चाहिए़  ताकि मध्यप्रदेश की तर्ज पर राज्य में ओबीसी समाज का 27 प्रश आरक्षण बना रहे़ आगामी चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के हुए तो भाजपा शांत नहीं बैठेगी, ऐसा चेतावनी सांदस तडस ने दी. 

    सांसद के नेतृत्व में आंदोलन

    सांसद के नेतृत्व में किये गए आंदोलन में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय गाते, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, जिला महामंत्री अविनाश देव, मिलिंद भेंडे, महिला आघाडी की जिलाध्यक्ष वैशाली येरावार, जयंत उर्फ गुंडु कावले, भाजयुमो अध्यक्ष वरुण पाठक, कमल कुलधरीया, जयंत येरावार, प्रविण चोरे, मंगेश झाडे, श्रीधर देशमुख, मंजुषा दुधबडे, अर्चना वानखेडे, शीतल डोंगरे, सुनीता तडस, शकील खान, वर्षा बोकडे, रिचर्ड क्रॉस, संदीप बोरकुटे, अजय गांडोले सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे़ ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय गाते ने कहा कि, अगर समय पर राज्य सरकार की नींद नहीं खुली तो भाजपा इससे अधिक तीव्र आंदोलन करेंगी़ नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का निषेध जताया.