Bawankule

    Loading

    देवली (सं). नगर परिषद क्रीड़ा संकुल में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन व सत्कार समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने जनकल्याण की भावना से कार्य कर पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए़  सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता ने 20 घरों का पालकत्व लेना चाहिए.

    इस समय सांसद रामदास तड़स, विधायक समीर कुणावार, विधायक पंकज भोयर, विधायक दादाराव केचे, विधायक रामदास आंबटकर, भाजपा के विदर्भ संगठन महामंत्री डा. उपेंद्र कोठेकर, भाजपा प्रदेश सचिव राजेश बकाने, जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, सुधीर दिवे, भैय्या शहाणे, अंकुश ठाकुर, वरुण पाठक, शोभा तड़स, उमेश अग्निहोत्री समेत जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

    जनता के हित की शिंदे-फडणवीस सरकार 

    21वीं सदी में भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है़  इसे पूर्ण करने के लिए मोदी के हाथ मजबूत करें. वर्धा जिले के इमारत कामगार व वंचितों को घर व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने प्रयास करें. मविआ सरकार के काल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार शुरू था़  अधिकारियों को गालीगलौज कर तथा दबाव डालकर गलत कार्य किए जा रहे थे़  इससे अवैध व्यवसाय में वृद्धि हो गई थी़  राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार जनता के हित का निर्णय ले रहा है.  

    कांग्रेस के ढगे, स्वाभिमानी के अग्निहोत्री भाजपा में

    सम्मेलन में वर्धा जिले के कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता नारायण ढगे व स्वाभिमानी बांधकाम कामगार संगठन के संस्थापक उमेश अग्नीहोत्री ने भाजपा में प्रवेश लिया़  इन दोनों नेताओं के कार्य का संज्ञान लिया है़  जनता के कार्य करने उनके पीछे खड़े रहेंगे.