40 Chinese among 150 people booked by Mumbai EOW for fraudulently becoming directors of Indian firms

    Loading

    पुलगांव. पुलगांव के वाल्मीनगर, सुदर्शनगर में दो गुटों में खुनी झड़प हुई़ इस दौरान परिसर में खड़े वाहनों सहित घर में घुसकर सामग्री की तोड़फोड़ कर दी़ इतना ही नहीं, एक-दूसरे पर पत्थर बरसाये़ प्रकरण में पुलिस ने दोनों गुट के 29 लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ घटना के बाद परिसर में तनाव की स्थिति बनी थी.

    पुलिस सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में सोमवार की दोपहर झड़प हो गई़ इसमें दोनों गुट के सदस्यों ने एक दूसरे के मकानों पर धावा बोल दिया़ इस दौरान जमकर पत्थर बरसाए गए. परिसर में खड़े ट्रक, आटो व दुपहिया की तोड़फोड़ कर दी गई. दरवाजे को पैर मारकर मकान के भीतर प्रवेश किया.

    आपस में मारपीट कर कूलर, एलसीडी व अन्य सामग्री की तोड़फोड़ कर दी गई. इसमें भारी नुकसान हुआ़ इस वारदात से वाल्मीकीनगर व सुदर्शननगर में हड़कम्प मच गया था़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची़ इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया़ बादल राजू नाहरकर (33) की शिकायत पर गणेश ऐदबान, नरेश ऐदबान, आयुष ऐदबान, मनोज खोडे, पीयूष खोडे, अण्णा उर्फ अविनाश खोडे, नीतेश सिहोता, अंकुश सिहोता, मुकु जयदे, रजत मतेल व गणेश खोडे के खिलाफ तथा अनिता ऐदबान (36) की शिकायत पर राज नाहारकर, सूरज नाहारकर, बादल नाहारकर, जितु नाहारकर, होरीलाल नाहारकर, पप्पु चंडाले, नितिन चंडाले, आकाश चंडाले, अक्षय माहुरे, रवि मेश्राम, गौरव नवरंगे, शुभम खडसे, उद्देश्य सहारे, डंख व अन्य तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया़ आगे की जांच पुलगांव पुलिस कर रही है़ उक्त वारदात पुराने विवाद को लेकर होने की जानकारी है.