Sudhir Mungantiwar, Lok Sabha Elections 2024
सुधीर मुनगंटीवार (फाइल फोटो)

    Loading

    वर्धा. बोर बाघ प्रकल्प का आरक्षित क्षेत्र एकसंघ नियंत्रण में लाने की मांग विधायक पंकज भोयर ने वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से की है़  मुनगंटीवार ने इस बारे में कार्यवाही के आदेश पीपीएफ गुप्ता को दिए़ वर्धा व नागपुर जिले की सीमा पर बोर बाघ प्रकल्प 138.12 किमी में विस्तारित है़ देश का सबसे छोटा बाघ प्रकल्प के रूप में पहचाना जाता है़ अप्रैल 2012 में राज्य सरकार ने बोर प्रकल्प की पुरानी 61.1 किमी क्षेत्र में 60 किमी क्षेत्र में नए क्षेत्र का समावेश है़ बाघ प्रकल्प में बाघ, तेंदुआ, हिरन, नीलगाय व अन्य वन्यप्राणी व पक्षियों का अधिकवास है़ लेकिन पुराना बोर व नया बोर ऐसे दोन विभाग होने से प्रशासकीय रूप से सुविधाजनक नही़ं  आरक्षित बफर क्षेत्र अलग रहने से जिस पर नियंत्रण रखना कठिन हो रहा है.

    प्रकल्प को स्वतंत्र पहचान मिलेगी

    इससे बोर बाघ प्रकल्प के आरक्षित बफर क्षेत्र एकसंघ नियंत्रण में लाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बारे में अप्पर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) नागपुर को सूचित किया था़ इसके अनुसार मुख्य वनसंरक्षक (प्रादेशिक) नागपुर ने मुख्य वनसंरक्षक तथा क्षेत्रिय संचालक पेंच बाघ प्रकल्प नागपुर के पास आरक्षित बफर क्षेत्र एकसंघ करने के बारे में प्रस्ताव प्रस्तुत किया है़ उक्त प्रस्ताव बोर बाघ प्रकल्प के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है़ इस प्रस्ताव के कारण बोर बाघ प्रकल्प को स्वतंत्र पहचान प्राप्त होगी.  

    12 परिमंडल का किया जाएगा समावेश

    बाघ प्रकल्प के क्षेत्र में बोर पुराना 6110.46 हे़ , नया बोर 6069.86 हे., व नए से विस्तारित होने वाले 1631.82 हेक्टेयर क्षेत्र का समावेश होने वाला है़ परिणामश एकसंघ होने से बोर बाघ प्रकल्प का क्षेत्रफल भी 13812.14 हेक्टेयर रहने से स्वतंत्र कार्यालय वर्धा में होने वाला है़  साथ ही उपसंचालक स्तर पर अधिकारी का चयन होगा़ इसके पूर्व बोर बाघ प्रकल्प का मुख्यालय नागपुर में था़ एकसंघ होने से वर्धा व नागपुर जिले के 12 परिमंडल का समावेश होगा़ इसमें नागपुर जिले के कवड़स क्षेत्र का समावेश है.

    पीसीसीएफ गुप्ता को वनमंत्री के निर्देश

    एकसंघ नियंत्रण में आने से पर्यटन विकास, अधिवास विकास को गति मिलेगी़  उपसंचालक कार्यालय स्वतंत्र होने से नई इमारत व अन्य सुविधा उपलब्ध होने वाली है़ इन सभी बातों के कारण बोर बाघ प्रकल्प को नया स्वरूप प्राप्त होने से प्रस्ताव को मान्यता दिए जाने की जानकारी विधायक पंकज भोयर ने वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पास की है़ मुनगंटीवार ने पीसीसीएफ गुप्ता को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है़ इस प्रसंग पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गफाट, महामंत्री मिलिंद भेंडे व अविनाश देव उपस्थित थे.