सप्ताहभर से BSNL की सेवा ठप, बैंक और मोबाइल ग्राहक हुए परेशान

Loading

देवली (सं). एक समय देश की सबसे अधिक अच्छी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली सरकारी कंपनी बीएसएनएल मानी जाती थी. परंतु देवली शहर में पिछले एक सप्ताह से बीएसएनएल दूरसंचार कंपनी का नेटवर्क पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है. इसलिए शहर की बैंक और बीएसएनएल के ग्राहक त्रस्त हो गए हैं. इस बारे में बीएसएनएल के कर्मचारियों से संपर्क साधने पर बताया कि बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर बिजली गिरी थी. इस वजह से शहर की नेटवर्क सेवा बंद पड़ी हुई है. विभाग के कर्मचारी एक सप्ताह से टॉवर दुरूस्ती का काम कर रहे हैं.

अब तक नहीं मिल पाई तकनीकी खराबी 

परंतु अभी तक तकनीकी खराबी नहीं मिल पा रही है. अब कब तक मोबाइल नेटवर्क शुरू होगा, यह बता नहीं सकते. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस ओर गंभीरतार्पूक ध्यान देकर संबंधित अधिकारी से जवाब पूछना चाहिए. जल्द ही देवली की बीएसएनएल सेवा पूर्व की तरह शुरू करने की मांग की गई. दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बीएसएनएल नेटवर्क सेवा लेने वाले ग्राहकों ने की है.