Bullock cart

    Loading

    वर्धा. खेत से शाम के समय किसान घर लौट रहा था़ इस दौरान बीच रास्ते पर नाले को अचानक बाढ़ आने से बैलगाड़ी बह गई, जिसमें 1 बैल की मौत हो गई़ यह घटना करंजी (काजी) परिक्षेत्र में घटी, जिसमें किसान बाल-बाल बच गया.

    जानकारी के अनुसार किसान किसना सुरजुसे यह बैलगाड़ी लेकर खेत में गए थे़ दोपहर अचानक मूसलाधार बारिश शुरू होने से कंरजी (काजी) गांव से लगे नाले को बाढ़ आयी़ सुरजुसे का खेत करंजी से टाकली (किटे) मार्ग पर होने से वापस आते समय पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था़ पुल पहले से ही छोटा है, ऐसे में उन्हें अंदेशा नहीं आने के कारण बैलगाड़ी पानी में डाल दी़ बैलगाड़ी के साथ वह बाढ़ में बह गए.

    किसना को तैरना आने से वह जैसे तैसे पानी से बाहर निकले, लेकिन दोनों बैल व गाड़ी बाढ़ में बह गई़ एक बैल पानी के बाहर निकल गया, जबकि, दूसरे बैल की मौत हो गई़ घटना की जानकारी सेवाग्राम पुलिस को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया.