तीन ठिकानों पर सेंधमारी, नागरिकों में दशहत का माहौल

Loading

वर्धा. पिछले कुछ दिनों से चोरी के मामले काफी बढ़ गए है, जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल है़ जिले के विविध पुलिस थाना क्षेत्र में तीन ठिकानों पर चोरी की घटनाए सामने आयी़ शहर थाना क्षेत्र के सुराणा लेआउट निवासी मुसा पठान (61) का परिवार विवाह समारोह के लिए भिलाई गया था.

इस दौरान अज्ञात चोरों ने मकान में सेंध लगाई़ संपूर्ण सामग्री अस्तव्यस्त कर दी़ परंतु यहां चोरों के हाथ में कुछ नहीं लगा़ हिंगनघाट थाना क्षेत्र के नंदोरी मार्ग निवासी निखिल विलास तड़स (24) का परिवार भी विवाह समारोह के लिए आजनसरा गया था़ इस दौरान चोरों ने मकान में सेंध लगाते हुए टीवी, नकद, ड्रील मशीन सहित कुल 65 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया.

तीसरी चोरी सावंगी थाना क्षेत्र में सामने आयी़ सुखकर्तानगरी में किशोर महाकुलकर के तालाबंद मकान में चोर ने सेंध लगाई़ चोरों ने संपूर्ण सामग्री अस्तव्यस्त कर दी़ परंतु उनके हाथ में कुछ नहीं लगा़ प्रकरण में सावंगी पुलिस आगे की जांच कर रही है़ शादी विवाह का मौसम चल रहा है़ इससे लोग मकान को ताला जड़कर बाहरगांव चले जाते है़ं इस अवसर का लाभ उठाते हुए चोर वारदात को अंजाम दे रहे है.