online-fraud
ऑनलाइन धोखाधड़ी

    Loading

    वर्धा. त्योहारों के दिनों में आनलाइन शापिंग बड़ी मात्रा में की जा सकती है़  परंतु डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना नागरिकों को काफी महंगा पड़ सकता है़  आनलाइन फ्राड से बचने के लिए नागरिकों से सतर्कता बरतने का आह्वान साइबर सेल ने किया है़  क्रेडिट कार्ड से आनलाइन खरीदारी करें किन्तु गिफ्ट कार्ड, मनी ट्रान्सफर अथवा क्रिप्टोकरन्सी से पेमेंट स्वीकारने वाले आनलाइन विक्रेताओं से संभलकर व्यवहार करें, जो बोगस हो सकते है़ किसी भी नए वेबसाइट से खरीदी करने के पहले इसकी संपूर्ण जानकारी ले़.

    विक्रेता की ओर से एखाद विशिष्ट ब्रान्ड को बड़ी आफर करने पर वह बनावटी हो सकता है़  डेबिट कार्ड सह आनलाइन शापिंग टाले़ं  क्योंकि आपके कार्ड में छेड़छाड़ (क्लोनींग) होने पर पैसे सीधे आपके बैंक खाते से निकाले जाते है़ं  इसमें नागरिकों की आर्थिक धोखाधड़ी की आशंका बढ़ सकती है.  

    एसएमएस और वाट्सएप की लींक से बचें 

    आर्थिक चपत लगाने वाले यह फोन अथवा ई-मेल पर आपका एटीएम अथवा क्रेडिट कार्ड, पिन नंबर, सीवीवी, कालमर्यादा आदि की जानकारी पूछते है़ं  आप यह जानकारी शेअर न करें. हमेशा विश्वसनीय वालेट, वेबसाइट से खरीदी करें, इसमें धोखाधड़ी होने पर हमें न्याय मिल सकता है़  आनलाइन वेबसाइट, वालेट को लॉगिन करते समय हमेशा कठीन (स्ट्रांग पासवर्ड) का उपयोग करें अथवा समय समय पर पासवर्ड बदलते रहे़  एसएमएस, वाट्सएप द्वारा लिंक पर क्लीन कर आनलाइन शापिंग करना टाले़.  

    डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शापिंग टालें 

    मुफ्त व पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय डेबिट, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर शापिंग करना टाले़ं आनलाइन शापिंग करते समय सीधे बैंक खाते की बजाए क्रेडिट कार्ड अथवा वालेट का उपयोग करें. आनलाइन वेबसाइट व वालेट पर अपने कार्ड डिटेल्स, पासवर्ड संभवत: सेव करके न रखे. आनलाइन शापिंग होने पर हमेशा अपने वालेट, बैंक खाते जांच ले़ं  किये गए आनलाइन व्यवहार के अलावा अन्य व्यवहार तो नहीं हुए, इसकी पुरी जानकारी कर ले़  हमेशा आनलाइन, वालेट खाता काम होने पर लागआउट करने का आह्वान पुलिस के साइबर सेल ने किया है. 

    ट्रान्जक्शन करते समय रहे सतर्क

    आनलाइन शापिंग करते समय नागरिक सतर्कता बरते़ं  किसी भी आफर के बहकावे में न आए़  पूरी जानकारी प्राप्त करें. अपने बैंक खाते, क्रेडिट व डेबिट कार्ड की जानकारी किसी को भी न दे़ं  कहीं पर भी संदेह आने पर तुरंत साइबर सेल से संपर्क करें.

    -संजय गायकवाड, पीआई-साइबर सेल.