Fir
File - Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में धारा 135 लागू होने के बावजूद बगैर अनुमति आंदोलन करने वाले वर्धा व हिंगनघाट पेट्रोल पंप हटाओ कृति समिति के करीब 40 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वर्धा शहर में डा़ बाबासाहब आंबेडकर चौक समीप जिला मुख्यालय के मैदान पर वर्धा जिला पुलिस की ओर से पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

    इसका विरोध करते हुए हिंगनघाट स्थित पेट्रोल पंप हटाओ कृति समिति ने 17 सितंबर को अध्यक्ष अनिल आत्माराम जवादे के नेतृत्व में जनाक्रोश मोर्चा निकाला. वहीं वर्धा में भी आक्रोश मोर्चा निकाला गया, जिसके लिए पुलिस ने समिति से चर्चा कर मात्र पांच लोगों की उपस्थिति में मोर्चा निकालने की सूचना दी थी.

    इसके बावजूद भी आदेश का उल्लंघन कर मोर्चा निकालने वाले करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इनमें सेवाग्राम निवासी विजय नागोराव आगलावे (65), मांडगांव निवासी प्रकाश सेवकदास पाटिल (55) सहित 36 व सिद्धार्थ नगर, वर्धा निवासी राहुल शिवदास झामरे, गिरोली निवासी भाविक ताराचंद कांबले, प्रभुदास सूर्यभान डोये समेत 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.