Liquor Seized

    Loading

    वर्धा. देशी-विदेशी शराब की तस्करी करते हुए अपराध शाखा पुलिस ने पांच आरोपियों को धर दबोचा़  कार की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा व नकद बरामद हुई़  उक्त कार्रवाई को तड़के 5.30 बजे इंदिरानगर परिसर में अंजाम दिया गया़ बता दें कि जिले में शराबबंदी लागू होते हुए भी बाहरी प्रांत तथा जिलों से शराब की तस्करी होती है.

    आलीशान वाहनों में देशी, विदेशी शराब की ढुलाई की जा रही है़ रामनगर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर परिसर में चोरी छीपे शराब लाई जाने की भनक पुलिस को लगी़ इस आधार पर एलसीबी की टीम ने परिसर में नाकाबंदी कर कार्रवाई की़ इस दौरान माल का लेन देन चल रहा था.

    1.06 लाख की नकद की गई बरामद

    पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की़  परंतु टीम ने पांच लोगों को रंगेहाथ दबोचा़  इसमें इंदिरानगर निवासी बादल दीवाकर धवने (28), गौरव संजय जबडे (21), नागपुर के गणेशपेठ निवासी सतीश गणपत हजारे (33), यश ईश्वर तिवारी व सावंगी आसोला निवासी स्वप्नील उमेश दुरगुडे (22) का समावेश है़ कार की तलाशी लेने पर देशी, विदेशी विभिन्न कंपनियों की शराब व बियर की बोतलें बरामद हुई़  वहीं शराब खरीदी, बिक्री से प्राप्त करिब 1 लाख 6 हजार 250 की नकद जब्त की गई.  

    कुल 5.31 का माल किया गया जब्त

    पुलिस ने कार क्रमांक एमएच 31 सीआर 7117, दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एबी 9427 सहित कुल 5 लाख 31 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, एलसीबी पीआई संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में एपीआई महेंद्र, पीएसआई अमोल लगड, पीएसआई बालाजी लालपालवाले, पुलिसकर्मी हमीद शेख, निरंजन वरभे, अमोल ढोबले, रणजीत काकडे, चंद्रकांत बुरंगे, दीपक जाधव, श्रीकांत खड़से, मनीष कांबले, अभिजीत वाघमारे ने अंजाम दिया.