Cashless facility

  • नगराध्यक्ष के हाथों हुआ उद्घाटन

वर्धा. नगर परिषद क्षेत्र के संपत्ति धारकों को टैक्स अदा करने के लिए अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नगर परिषद की ओर से टैक्स अदा करने लिए डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई गई है. नप का टैक्स भुगतान कैशलेस होने से अब ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी. इस उपलक्ष्य में बुधवार को वर्धा नप अध्यक्ष अतुल तराले के हाथों एक्सप्रेस काऊउंटर का उद्घाटन किया गया.

इस समय नगराध्यक्ष तराले ने संपत्ति कर भुगतान एटीएम डेबीट कार्ड द्वारा कर नागरिकों को सुविधा का लाभ लेने का आह्वान किया. शीघ्र नागरिक नगर परिषद के संकेत स्थल से ऑनलाइन कर भरने की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी मुख्याधिकारी विपीन पालीवाल ने दी. इस समय नप उपाध्यक्ष प्रदिपसिंह ठाकुर, मुख्याधिकारी नप सदस्य कैलास राखडे, परवेज खान, सचिन पारधे, नीलेश खोंड, प्रदीप जग्यासी, नौशाद शेख उपस्थित थे.