सड़क का किनारा बन रहे हादसे का कारण, गट्टू लगाने का काम पिछड़ा, वाहन चालक त्रस्त

    Loading

    वर्धा. शहर में सीमेंट मार्ग का निर्माण किया गया़ परंतु इन सड़कों के छोटे-मोटे बचे शेष कार्य में कोताही बरती जा रही है़ इसका खामियाजा वाहनधारकों को भूगतना पड रहा है़ नागपुर की दिशा में जानेवाले सीमेंट सड़क का किनारा इन दिनों हादसे का कारण बन रहे है़ं मार्ग के दोनों छोर केवल बारीकी गिट्टी फैलाई गई है़ परंतु अब तक गट्टू नहीं लगाये गए. इससे वाहन चालक परेशान हैं.

    बता दें कि, शहर में बैचलर मार्ग, सेवाग्राम मार्ग, नागपुर रोड, आर्वी मार्ग का सीमेंटीकरण किया गया है. ये सभी मार्ग शहर से बाहर की ओर निकलते है़ं  स्थानीय आरती चौराहे से धुनीवाले मठ तक नागपुर मार्ग का सीमेंटीकरण किया गया है़ इस मार्ग के सीमेंटीकरण का कार्य तो पूर्ण हो गया है, किन्तु अन्य छोटे छोटे कार्य अभी भी शेष है़ं  जो कार्य इन दिनों हादसे का कारण साबित हो रहे है़.

    संबंधित विभाग की लापरवाही का नतीजा

    संबंधित विभाग की पूर्णत: अनदेखी हो रही है़  आरती चौराहे से धुनीवाले मठ तक मार्ग के दोनों छोर गट्टू लगाने का कार्य शेष है़  इसके लिए एजेन्सी ने खुदाई कर केवल गिट्टी की चुरी बिछा दी है़ परंतु गट्टू न लगाये जाने के कारण गिट्टी भीतर दबने से बड़ी सी किनार बाहर निकल आयी है़ उल्लेखनीय है कि, इस मार्ग से अनेक छोटे मार्ग, पेट्रोलपम्प की ओर जानेवाले रस्ते जुड़े हुए है़ं कई लोग इन छोटी सड़कों से सीमेंट मार्ग पर आते समय किनार बड़ी होने के कारण वाहन फिसल रहे है़.  

    वाहन चालक को आ रही चोट

    कई बार वाहनधारक हादसे का शिकार हो रहे है़ इसमें वें गंभीर रूप से चोट लग रही है. इतना ही नहीं तो कुछ जगहों पर बाहर बिछाई गई चुरी मार्ग पर आकर फैल गई है़  इस पर से वाहन फिसल रहे है़. 

    वाहनधारकों में असंतोष

    सीमेंट मार्ग पर किनार होने से यहां चुरी बिछाई गई है़  परंतु यह चुरी अन्यत्र फैलने के कारण किनार बड़ी हो रही है़  इस पर से वाहन चढ़ाते समय काफी मशक्कत करनी पड़ रही है़ दूसरी ओर मार्ग से भारी वाहन गुजरने पर छोटे वाहनधारकों को अचानक नीचे उतरना पड़ता है़ परंतु चार से पांच इंच की किनार होने से छोटे वाहनधारक हादसे का शिकार बन रहे है़ं परिणामवश वाहनधारकों में असंतोष बना हुआ है़ इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग हो रही.