Collector Rahul Kardile

    Loading

    वर्धा. जिले में बड़े पैमाने पर नवरात्रोत्सव मनाया जा रहा है़ दुर्गादेवी मंडलों को पुलिस विभाग की ओर से दी गई अनुमति के अनुसार नियमों का पालन कर नवरात्रोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्वयंसेवी संस्थाओं ने दुर्गादेवी मंडलों को सहयोग करें, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में किया.

    बैठक में जिलाधिकारी समेत जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सचिन ओम्बासे, जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे, उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार, दुर्गादेवी मंडल के पदाधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

    पुलिस प्रशासन सतर्क

    नवरात्रि उत्सव के दौरान भीड़ होनेवाली जगहों तथा मुख्य चौराहों पर आवश्यक पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ाया गया है़ साथ ही रात्रि के दौरान भी पुलिस गश्त बढ़ाई गई है़  उत्सव की जगह किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्कता है.  जिससे मंडलों ने पुलिस विभाग को सहयोग करें, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने किया. 

    जिले में 985 दुर्गादेवी मंडल

    सार्वजनिक गणेश गणेश मंडल की तुलना में दुर्गा देवी मंडलों की संख्या तीन गुना ज्यादा है़ जिले में 985 दुर्गादेवी मंडल व 38 शारदा देवी उत्सव के लिए अनुमति दी गई है़ दुर्गादेवी विसर्जन करने के लिए मार्ग ठहराए गए है़ं मंडलों को दी गई सूचना का पालन करने का आह्वान जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने किया है़  बैठक को शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.