24 तक चना खरीदी प्रक्रिया शुरू, APMC में किसानों को सुविधा

    Loading

    समुद्रपुर (सं). स्थानीय कृषि उपज मंडी में 2020-21 मौसम के लिए केंद्र सरकार की ओर से तय गारंटी मूल्य से चना बिक्री की अवधि 25 जून तक बढ़ाई गई है़ अंतिम दिन पोर्टल की समस्या, बिजली की अनियमितता आ सकती है़ जिन किसानों ने कृउबास की ओर चना बिक्री के लिए पहले व पंजीयन के लिए दिये गए अवधि के बाद पंजीयन किया हैं, परंतु इसके पहले समिति की ओर से संदेश भेजने पर भी जिन किसानों ने नही बेचा है़ ऐसे पंजीयन किये गए किसानों को गारंटी मूल्य से चना बिक्री करना है, वें समिति में 24 जून की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक अपना माल ला सकते है.

    अधिक जानकारी के लिए किसान जनार्दन राऊत के (9765198049) व राजेंद्र कालमेघ (8007817204) से संपर्क कर सकते है़ं नाफेड को चना बिक्री के लिए आनलाइन पंजीयन करने वाले किसानों से एफएक्यू दर्जे का चना खरीदी किया जाएगा़ किसान अपना चना साफ कर लाए़ समिति में भीड़ न करें. सरकारी निर्देशानुसार खरीदी प्रक्रिया चलेगी़ कोरोना नियमों का पालन करने योजना का लाभ उठाने का आह्वान समिति के सभापति हिंमत चतुर, उपसभापति मनीष निखाडे, संचालक मंडल एवं समिति सचिव शंकर धोटे ने किया है.