court
File Pic

    वर्धा. विविध पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों के चलते सावंगी पुलिस ने मंगेश चोरे को धोखाधड़ी के प्रकरण में गिरफ्तार किया़ उसे न्यायालय में पेश करने पर 2 दिनों की पुलिस कस्टडी सुनाई गई है़ इसके पूर्व शहर थाने में ब्लैकमेलिंग मामले में तीन दिन का पीसीआर लिया गया था़ ज्ञात हो कि नागपुर के झिंगाबाई टाकली निवासी विकास ढोकणे को नागपुर जिले के मौदा स्थित एनटीपीसी के प्लांट में नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए 3 लाख 23 हजार रुपयों से ठगा था.

    प्रकरण में सावंगी पुलिस ने मंगेश चोरे व गणेश अशोक रेंगे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था़ वहीं मंगेश चोरे को इसके पहले अपराध शाखा पुलिस ने हिरासत में लेकर शहर पुलिस के हवाले किया था.

    ब्लैकमेलिंग प्रकरण में तीन दिन की पुलिस कस्टडी के बाद उसे जेल रवाना कर दिया गया़ ऐसे में अब धोखाधड़ी प्रकरण में सावंगी पुलिस ने मंगेश को कब्जे में लेकर न्यायालय में पेश किया़ जहां से उसे पुन: दो दिन की पुलिस कस्टडी पर भेजा गया़ धोखाधड़ी प्रकरण का मंगेश का दूसरा साथी गणेश रेंगे की भी खोजबिन पुलिस कर रही है.