देह व्यापार पर CIT का छापा, महिला सहित 3 गिरफ्तार, 10.60 लाख रु. का माल जब्त

Loading

वर्धा. चोरी छिपे चल रहे देह व्यापार अड्डे पर क्राइम इंटेलिजन्स टीम (सीआईटी) ने छापामार कार्रवाई की़  इसमें एक महिला सहित तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. तीनों आर्थिक लाभ के लिये पीड़ित महिलाओं को इस व्यवसाय में लाते थे़ कार्रवाई को हिंगनघाट के नैनो पार्क, शहालंगडी मार्ग पर स्थित एक मकान में अंजाम दिया गया़ घटनास्थल से पुलिस ने 5 मोबाइल, 1 कार व नकद कुल 10 लाख 60 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया है़ जिले में विविध अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई करने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम इंटेलिजेन्स टीम गठित की है.

तस्करों पर कसा शिकंजा

पुलिस की इस टीम द्वारा नकली शराब का कारखाना, गुटखा व सुगंधित तंबाकू, गांजा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाकर उन पर शिकंजा कसा. जिससे तस्करों के नींद खराब कर दी है. ऐसे में हिंगनघाट में महिला द्वारा चोरी छिपे देह व्यापार चलने की भनक टीम को लगी़  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने आगे की जांच शुरू की़ उक्त महिला जरूरतमंद स्त्रियों, युवतियों को आर्थिक लाभ के लिये देह व्यापार के लिये लाती थी़ टीम ने अपने पंटर को ग्राहक बनाकर अड्डे पर भेजा़ जहां देह व्यापार की पुष्टी होने पर पुलिस ने छापा मार दिया़  इस कार्रवाई से परिसर में हड़कम्प मच गया.

पीड़ित महिला को किया रिहा

पुलिस ने मकान से मंगेश दिलीप सुके, उमेश नारायण कोटकर व एक महिला को अरेस्ट कर लिया़ जबकि पीडित महिला को रिहा किया़ पूछताछ करने पर मंगेश अपनी कार में ग्राहकों को मकान तक पहुंचाता था़ जहां पीड़ित महिलाओं का शोषण किया जाता था़ पुलिस ने मौके से विविध कंपनी के 5 मोबाइल, कार क्रं. एमएच 31 डीएक्स 52, नकद 13 हजार 900 रुपए कुल 10 लाख 60 हजार 400 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, हिंगनघाट के थानेदार कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन में सीआईटी के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी रोशन निंबोलकर, सागर भोसले, मिथुन जिचकार, अरविंद इंगोले, धीरज राठोड, राकेश इतवारे, पवन देशमुख, मंगेश आदे, अभिषेक नाईक, हर्षल सोनटक्के, शिरीन शेख, प्रफुल्ल वानखेडे ने अंजाम दिया.