
सेलु. समृद्धी महामार्ग निर्माण के दौरान एपकॉन कंपनी के कारण हुई समस्यायों के चलते गिरोली (ढगे) व परिसर के नागरिकों ने बुधवार को महा जनआंदोलन किया. कोई हल नही निकलने के कारण नागरिकों ने आंदोलन कायम रखने का निर्णय लिया है.प्रशासन व कंपनी के अडियल रवैये के कारण नागरिकों में रोष व्याप्त है.
गिरोली गाव परिक्षेत्र से गौण खनिज का उत्खनन कर ढुलाई की जाती है.जिससे मार्ग की हालत बद से बदत्तर हो गई है. धुल व मिट्टी के कारण स्वास्थ्य संबंधी शिकायते आ रहे है. धुल से फसल खराब होने के कारण किसानों का भी नुकसान हो रहा है. परिणामवश नागरिकों ने बुधवार को महा जनआंदोलन किया.
आंदोलन में गिरोली (ढगे), झडशी, क्षिरसमुद्र, हिवरा,अंतरगाव,टाकली, बाभुलगाव के सरपंच, सदस्य, किसान, नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. आंदोलनकारियों ने लिखित रूप में जबाब मांगा लेकीन जबाब नही मिलने के कारण नागरिकों आंदोलन शुरू रखने का निर्णय लिया.