राज्य में क्रांति लाने CM का विद्रोह, रोजगार गारंटी व फलोत्पादन मंत्री भुमरे ने कहा

    Loading

    वर्धा. हिंदू गर्व गर्जना संपर्क यात्रा को संबोधित करते हुए रोजगार गारंटी व फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे ने कहा कि राज्य में विगत ढाई वर्ष शिवसेना सत्ता में रहने के बावजूद शिवसेना के कार्यकर्ता व आम नागरिकों के कार्य नहीं हुए़ कार्यकर्ता व आम नागरिक तो दूर शिवसेना के विधायक व मंत्रियों से मिलने उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे के पास समय नहीं था़  इससे जनता के विकास कार्य के लिए भेजी फाइलें वैसे ही पड़ी रहती थी़  राज्य का विकास रूक गया था.

    राज्य में विकास की क्रांति लाने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विद्रोह किया है़  मंच पर पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर, जिला सहसंपर्क प्रमुख राजेश सराफ, जिला प्रमुख गणेश इखार, जिला संगठक संदीप इंगले, पूर्व उपजिला प्रमुख किशोर बोकडे, पवनार के उपसरपंच राहुल पाटणकर, प्रशांत रामटेके, अल्पसंख्यक सेल के आसिफ शेख, बोरगांव(मेघे)ग्रापं सदस्या नीलिमा कटाईत, महिला आघाड़ी की माया गारसे उपस्थित थे. 

    जन-जन तक हिंदुत्व पहुंचाने संपर्क यात्रा

    पूर्व मंत्री तथा शिवसेना उपनेता अर्जुन खोतकर ने कहा कि हिंदुत्व जन जन तक पहुंचाने के लिए यह संपर्क यात्रा निकाली गई है़ ढाई वर्ष में पार्टी को बड़ी क्षति पहुंची है़ कार्यकर्ताओं को न्याय व बल नहीं मिला़  आम नागरिकों को न्याय देने व कार्यकर्ताओं को बल देने के लिए शिवसेना को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान उन्होंने किया़ इस दौरान जिला सहसंपर्क प्रमुख राजेश सराफ ने विचार व्यक्त किए़ प्रास्ताविक जिला प्रमुख गणेश इखार तथा संचालन दिलीप भुजाडे ने किया़  आभार आभार नितिन देशमुख ने माना. कार्यक्रम को महिला व आम नागरिक उपस्थित थे.