surgery
FILE- PHOTO

    Loading

    वर्धा. जन्मत: कर्णबधीर मरीजों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण तथा जीवन में परिवर्तन लानेवाला काक्लियर इम्लैंट यह ऑपरेशन सावंगी स्थित आचार्य विनोबा भावे अस्पताल के कान, नाक व गला रोग विभाग में किया गया़ विदर्भ में पहलीबार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया़ मुंबई स्थित ज्येष्ठ कॉक्लियर इम्प्लैंट तज्ञ पद्मश्री डा़ मिलींद किर्तने ने यह ऑपरेशन किया़  दौरान सांवंगी असपताल में काक्लियर इम्प्लैंट प्रोग्राम शुरू किया गया है. 

    इस ऑपरेशन के पूर्व अस्पताल के हिप्पोक्रेटस सभागृह में आयोजित अभ्यास सत्र में तीन हजार ऑपरेशन का अनुभव प्राप्त डा़ मिलिंद किर्तने ने काक्लियर इम्प्लैंट तकनिक तथा उपयोगिता के बारें में जानकारी दी़  सरकारी योजना अंतर्गत इस ऑपरेशन का विनामुल्य लाभ मरीजों को मिल रहा है़  किंतु, ऑपरेशन के बाद आनेवाला दवाई का खर्च, मरीज की देखभाल, स्पीच थेरपी के माध्यम से मरीजों की वाणी विकसीत करने के लिए मरीजों का परिवार तथा सरकारी व निजी संस्थाओं ने ध्यान देने की जरूरत होने की बात डा़ किर्तने ने कही़  सत्र का उद्घाटन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा़ सचिन ओंबासे ने किया.

    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले में यह उपक्रम निरंतर चलाया जाएगा तथा ईलाज में खामियां नहीं रहेगी, ऐसा आश्वासन डा़ ओबासे ने दिया़ इस प्रसंग पर सावंगी अस्पताल के विशेष कार्य अधिकारी डा. अभ्युदय मेघे, मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक डा. चंद्रशेखर महाकालकर प्रमुखता से उपस्थित थे़ प्रास्ताविक कान, नाक व घसारोग विभाग प्रमुख डा. प्रसाद देशमुख तथा संचालन डा. सागर गौरकर व डा. वैदेही हांडे ने किया़  आभार डा़ श्रद्धा जैन ने माना. 

    2 बालकों पर किया ऑपरेशन

    सत्र के बाद सावंगी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में डा़ मिलिंद किर्तने के मार्गदर्शन में 2 बालकों के क्वालियर इम्पलैंट ऑपरेशन किए गए़  डाक्टरों की टीम में डा़ सेन, डा़ निखिल भालेराव, डा. प्रसाद देशमुख, डा. श्रद्धा जैन, डा. चंद्रवीर सिंग, डा. सागर गौरकर, डा. आशीष दिसवाल, डा. आदित्यरंजन, डा. अर्जुन पानीकर, प्रियता नाईक, किरण कांबळे, डा. सना परवीन, डा. अजिंक्य सांडमारे, डा. फराह खान, डा. सेनू, डा. वैदेही हांडे, डा. मनीषा दरा, डा. मिथुला मुरली, सुजाता वाघमारे, राहुल खंते, विनोद ठवरे, कामिनी मून, अश्विनी कांबले, नंदिनी कांबले, निशा गणवीर, अनुप पुनवटकर, आशीष भेंडे का प्रत्यक्ष सहभाग था़   सावंगी अस्पताल में काक्लियर इम्प्लैंट प्रोग्राम शुरू करने में अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति दत्ता मेघे, प्रकुलपति डा. वेदप्रकाश मिश्रा, विश्वस्त सागर मेघे, कुलगुरू डा. राजीव बोरले, प्रकुलगुरू डा. ललितभूषण वाघमारे, कुलसचिव डा. बाबाजी घेवडे का सहयोग मिलने की बात डा़ प्रसाद देशमुख ने कही.