Cold stress is increasing gradually
File Photo

    Loading

    वर्धा. विगत तीन दिनों से जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है़  बदरीले मौसम के बाद अब ठंडी लहरें चलने लगी है़  सुबह व शाम के समय ठंड काफी बढ़ने से नागरिकों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए है.

    रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.02 व न्यूनतम तापमान 13.09 डीग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़  बता दें कि विगत पखवाड़े से जिले में बदरीला मौसम होने से बेमौसम बारिश का अनुमान जताया जा रहा था़  बीच के दिनों में रिमझिम बारिश भी हुई थी़  इससे तुअर की फसल पर संकट मंडरा रहा था़  तुअर की फसल फूलों पर होने से बदरीले मौसम के कार फूल झड़ने लगे थे.  

    फसल के लिए लाभकारी 

    वहीं गत तीन दिनों से जिले में मौसम ने अचानक रंग बदला है़  इससे ठंड बढ़ने लगी है़ जो तुअर के लिए लाभदायी बताई जा रही है़  सुबह 9 बजे तक व शाम को 5 बजे के बाद ठंडी लहरें चल रही है़ रात्रि के समय ग्रामीण क्षेत्र में अलाव भी जलने लगे है़  ठंड बढ़ने से नागरिकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह चिकित्सक दे रहे है़.