कलेक्टर बांध का किया निरीक्षण, सीमेंट नाला में किसानों से हुई रूबरू

    Loading

    वर्धा. जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने गुरुवार को सेलू तहसील का दौरा करके विविध कामों का जायजा लिया़ चारमंडल में गतिमान पाणलोट विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सीमेंट नाला बांध एवं तलोदी स्थित एकात्मिक पाणलोट विकास कार्यक्राम के अतंर्गत सीमेंट नाला बांध का निरीक्षण किया़  उक्त सीमेंट बांध में उपलब्ध पानी के नियोजन के संदर्भ में उपस्थित किसानों से जिलाधिकारी ने संवाद साधकर रबी मौसम में फसल बुआई सहित किसानों समस्याएं सुनीं. सेलू तहसील में सरकार की ओर से वैश्विक बैंक की आर्थिक सहायता से नानाजी देशमुख कृषि संजिवनी प्रक्रल्प चलाया जा रहा है़  इसके तहत किसान कंपनी, बचत समूह को प्रोत्साहन दिया जाता है.  

    विभिन्न योजनाओं के बारे में किया मार्गदर्शन 

    योजना के घटक अंतर्गत किराया तत्व पर कृषि औजार सेवा केंद्र का निर्माण करने के लिए ट्रैक्टर व ट्रैक्टरचलित औजार वैभव लक्ष्मी महिला बचत समुह, बोंडसुला का जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार के हाथों दिये गए़  जिलाधिकारी ने हमदापुर स्थित सिद्धार्थ ग्रामसेवा संघ के प्राथमिक प्रक्रिया उद्योग प्रकल्प का निरीक्षण किया़  जिलाधिकारी ने विविध ठिकानों पर दी गई भेंट के दौरान सोयाबीन निकाल रहे किसानों से भी संवाद साधा.  कृषि विभाग की ओर से चलाये जा रहे कामों के संबंध में जिलाधिकारी ने राहत व्यक्त की. 

    किसान व महिला बचतगट को दें दिलाएं लाभ 

    योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसान व महिला बचत समूह को दिया जाए़  कृषि विभाग के अधिकारियों से इसके लिए आगे आने का आह्वान किया. इस प्रसंग पर जिला नियोजन अधिकारी राजीव कलमकर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल इंगले, उपविभागीय कृषि अधिकारी अजय कुमार राऊत, सेलू के तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी, सरपंच नीता शेलके (धपकी), शीला लांबट, प्रकल्प विशेषज्ञ प्रशांत साठे, तहसील कृषि अधिकारी आरटी राऊत एवं अनिल पराते, आबासाहब रुपणार, राहुल अतकरे, पराग ढोणे, अनिल फासगे, श्रीकांत माजरे, सरिता इंगोले, काकडे एवं बचत समूह की महिला व किसान उपस्थित थे.