कलेक्टर ने लिया व्यवस्था का जायजा, कल से किसान सम्मेलन व खेती तकनीकी प्रदर्शनी

    Loading

    वर्धा. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किसानों के लिए शाश्वत खेती तकनीकी प्रदर्शनी व किसान सम्मेलन का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक सेवाग्राम रोड स्थित चरखा सभागृह में किया गया है़ सम्मेलन की तैयारियां प्रशासन की ओर से की जा रही है, जिसका जिलाधिकारी देशभ्रतार ने चरखा सभागृह पहुंचकर जायजा लिया.

    उद्घाटन 18 को सुबह 11 बजे पालकमंत्री सुनील केदार करेंगे़   1 छत के निचे सभी कृषि व संलग्न विभागों के कुल 70 स्टाल रहेंगे़ इसमें पशुसंवर्धन व तकनीकीकरण के बारे में स्वतंत्र विभागों का समावेश है़  साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग की योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टाल रहेंगे़  निजी खाद विक्रेताओं के स्टाल्स में बीज, खाद, दवा, खेती औजारों के बारे में जानकारी दी जाएगी़  साथ ही सम्मेलन की जगह किसानों के लिए फसल कर्ज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.  

    3 दिवसीय कार्यक्रमों में किया जाएगा मार्गदर्शन 

    तीन दिवसीय सम्मेलन में किसानों को विभिन्न फसल,  पूरक व्यवसाय तथा छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा. इसके लिए तज्ञों का समय समय पर व्याख्यानसत्र आयोजित किया है़   18 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे रब्बी मौसम के पूर्व नियोजन व फसल बुआई, दोपहर 2.30 बजे ग्राम बीजोत्पादन जौ, गेहूं, चना, रेशीम उद्योग व्यवसाय के अवसर पर मार्गदर्शन किया जाएगा़  19 को सुबह 11.30 बजे दुग्धव्यवस्थापन व कुक्कुटपालन, दोपहर 12.30 बजे बकरीपालन व व्यवस्थापन, दोपहर 1.30 बजे मधुमक्खी पालन योजना व जिले के व्यवसाय के अवसर, दोपहर 3.30 बजे फसल बिमा कृषि आाधारभूत सुविधा निधि योजना पर व्याख्यान आयोजित है.  

    किसानों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान 

    20 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे पशुसंवर्धन विभाग की योजना व अमल-पशुधन की साथ कुपोषण पर मात, सुबह 11.30 बजे मत्स्यपालन व व्यवसाय अवसर, दोपहर 12.30 बजे गोरस भंडार दूध उत्पादन व उपपदार्थ, दोपहर 1.30 बजे सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, समस्या व फायदे इस विषय पर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया है़  सम्मेलन का किसानों को लाभ लेने का आह्वान आत्मा के प्रकल्प संचालक ने किया है.