MP Ramdas Tadas
File Photo

    Loading

    वर्धा. असंगठित श्रमिक विशेष तौर पर ग्रामीण व कृषि श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना तैयार की गई है. जिसका कितने श्रमिकों को लाभ मिला, सामाजिक सुरक्षा को लेकर सांसद रामदास तडस ने लोकसभा में प्रश्न उपस्थित किया. जिसका जवाब देते हुए केन्द्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा पहुंचाने सरकार वचनबद्ध होने की प्रतिक्रिया दी.

    असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले खेत मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सांसद रामदास तडस ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न संख्या 2926 अंतर्गत मुद्दा उपस्थित किया. सांसद तडस द्वारा उठाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए केन्द्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा लाभ की ओर ध्यान दिया जा रहा है. जीवन व दिव्यांग कवच, स्वास्थ्य व मातृत्व लाभ, वृद्धावस्था संरक्षण आदि कल्याणकारी योजना तैयार कर लाभ दिया जा रहा है. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना द्वारा जीवन व दिव्यांग सुरक्षा प्रदान की जाती है. स्वास्थ्य व मातृत्व लाभ आयुष्यमान भारत-प्रधान मंत्री जन स्वास्थ्य योजना द्वारा प्रदान किये जानेवाली एक सार्वत्रिक स्वास्थ्य योजना है. 

    3 वर्षों में निधि का वितरण

    गत तीन वर्षों में राज्य, केन्द्र शासित प्रदेशों को प्रीमियम का केन्द्रीय हिस्सा के तौर पर वर्ष 2018-19 में 1849.55 करोड, सन 2019-20 में 2992.95 करोड व सन 2020-21 में 2544.12 करोड का निधि दिया गया. श्रम योगी मान-धन पेन्शन योजनाअंतर्गत, 50 मासिक योगदान लाभार्थी द्वारा देय है.

    चलाए जा रहे विविध उपक्रम

    सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ असंगठित श्रमिकों तक पहुंचाने विविध उपक्रम हाथ में लिए हैं. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा कानून के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण रोजगार योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम-स्वनिधि, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यान्वित है.

    ई-श्रम पोर्टल पर 26 करोड़ से अधिक पंजीयन

    ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत कुल 26 करोड से अधिक श्रमिकों ने पंजीयन किया है.  महाराष्ट्र राज्य के 59.16 लाख सहित कृषि क्षेत्रातील मजदूरों की संचया सहीत 13.80 करोड श्रमिकों का पंजीयन होने की जानकारी केन्द्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने दी.