कांग्रेस के उपासे ने शुरू किया अनशन, अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Loading

हिंगनघाट (सं). तहसील के वणा नदी तट पर स्थित येली, चिकमोह व सावंगी आदि रेत डिपो तथा धोची घाट से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जाता है़ इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार से से कांग्रेस के हिंगनघाट तहसील प्रभारी प्रवीण उपासे व कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है.

शहर के महात्मा गांधी व डा़ बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन करते हुए उन्होंने अनशन की शुरुआत की़ उपासे के साथ अमित चाफले, प्रतीक जामगडे, हेमंत पोटदुखे भी अनशन पर बैठे है़ं उपासे के अनुसार शासकीय रेत घाट में कितनी रेत शेष है़ बिना अनुमति कितनी रेत का उत्खनन हुआ इसकी जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

अनशन मंडप को प्रहार के गजू कुबडे, शिवसेना के बालू अनासने, सतीश धोबे, मेडिकल संघर्ष समिति के सुनील पिंपलकर, जगदीश वांदिले, पडिले, अक्षय बेलेकर, राकां के अनिल भोंगाडे, कांग्रेस के अरविंद सांगोले, ज्वलन्त मून, डा़ दिवाकर वानखेड़े, गौरव दुधनकर, मंगला ठक, सुनीता ढोले, चंदू टापले, श्याम ईडपवार, मिलिंद डफ, पवन कटारे, चेतन वैरागडे, प्रवीण भाईमारे, भारत उभाड व अनेकों ने अनशन स्थल को भेंट देकर अपना समर्थन दर्शाया.