पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

Loading

वर्धा. पेट्रोल-डीजल दरवृध्दि के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन किया़  जिला कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप धरना देते हुए केंद्र सरकार के प्रति निषेध जताया़ जिलाधिकारी के माध्यम से मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया़  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य अत्यंत कम है़  वहीं देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में भारी वृध्दि की गई़  पहले ही महंगाई से जनता त्रस्त है़  इस स्थिति में गत 21 दिनों से केंद्र सरकार प्रतिदिन मूल्य बढ़ा रही है़  कोरोना के संकट से आम जनता त्रस्त हो गई है़  काम न होने से आर्थिक संकट से जूझ रही है़.

इस स्थिति में इतने बड़े पैमाने पर पेट्रोल-डीजल का मूल्य बढ़ाने से जनता के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है़  छोटे व्यवसायी, वाहनधारक संकट में आ गए है़ं  महंगाई अधिक बढ़ने की आशंका है़  इस स्थिति में पेट्रोल और डीजल में की गई दरवृध्दि शीघ्र रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन किया़  इसी तर्ज पर वर्धा में भी कांग्रेस ने धरना दिया़  आंदोलन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर, जिप सदस्य संजय शिंदे, शहर अध्यक्ष सुधीर पांगुल, पंस सदस्य राजेश राजूरकर, बाला माऊस्कर, मोरेश्वर खोडके, उत्तम इरपाते, धर्मपाल ताकसांडे, अविनाश सेलकर, धनंजय दिघाडे, राहुल- प्रियंका सेना के प्रवीण पेठे, देविदास सुरकार, मिलिंद मोहोड, नीलेश जोत, बाबा निवल, विशाल चौधरी, मनिष थूल, नंदू कांबले, तानाजी घोडे, नलू थूल, शैला दीक्षित, सादिक शेख, प्रशांत देशमुख, चंदू सुटे, रवींद्र भुजाडे, अमोल गायकवाड़ सहित अन्य उपस्थित थे़.