कांग्रेस ने नप के सामने किया आंदोलन, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

    Loading

    वर्धा. शहर में चलाई जा रही मलनि:सारण योजना नागरिकों की जान पर बनी हुई है़ निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने किसी भी प्रकार का नियोजन नहीं किया. पक्के मार्ग की खुदाई के बाद सही ढंग से मरम्मत का कार्य नहीं किया. परिणामवश शहर के रास्ते कीचड़मय हो गए है़, जिससे ठेकेदार पर अपराध दर्ज कर योजना पर खर्च की गई निधि की जांच करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधीर पांगुल के नेतृत्व में नगर परिषद के सामने आंदोलन किया.

    इस दौरान नगर परिषद मुख्याधिकारी विपीन पालिवाल तथा निवासी जिलाधिकारी अर्चना मोरे से मलनि:सारण योजना से नागरिकों को हो रही परेशानी से रूबरू कराकर तत्काल उपाय योजना करने की मांग की. इस प्रसंग पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता मेघे, जिला संगठक अविनाश सेलूकर, महिला प्रदेश अध्यक्ष इन्टक जिला अध्यक्ष अर्चना धोटे, सोशल मीडिया अध्यक्ष अभिजीत चौधरी, राहुल गांधी विचारमंच के विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गजभिये, सोशल मीडिया सेल के चंद्रशेखर घोडे, सुनील मोहोड, श्रीकांत धोटे, अतुल किटे, सुधीर देशमुख, श्रीकृष्ण ढोके, किशोर पेठे, आशीष बाभुलकर, संतोष पवार, श्रीकांत ढगे, महेश खंडारे, प्रभाकर धोटे, खोलेश्वर ताजने, विशाल हजारे, मनिष गंगमवार, पूर्व नगरसेवक डब्बू शर्मा, विशाल हजारे आदि उपस्थित थे.