Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    वर्धा. जिले में आनलाइन फ्राड का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा़ एक के बाद एक प्रकरण सामने आ रहे है़ं  गुरुवार को विक्रमशीला नगर निवासी युवती के बैंक खाते से करीब 1 लाख 99 हजार रुपए उड़ाये गए़ प्रकरण में रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया़ आगे की जांच साइबर सेल द्वारा चल रही है़ आनलाइन फ्राड से बचने के लिए साइबर पुलिस हमेशा जागरूकता कर रहा है.

    नागरिकों को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचने को कहा जाता है़ बावजूद इसके नागरिक साइबर अपराधियों के बहकावे में आकर अपना नुकसान कर रहे है़ं शहर के विक्रमशिलानगर निवासी श्रृति राजू सुटे (25) का आईसीआईसी बैंक में खाता है़ उसी खाते पर प्रतिमाह उनका वेतन जमा होता है़ साथ ही सभी व्यवहार इसी बैंक खाते से चलते है़ं  24 दिसंबर की रात्रि 11 बजे दौरान तकनीकी समस्या आने के कारण श्रृती सुटे ने आईसीआईसीआई के कस्टमर केयर क्रमांक पर संपर्क किया़  बैंक खाते से आनलाइन ट्राजेक्शन नहीं हो रहा, ऐसा बताया.

    अंडस एप डाउनलोड करने कहा

    संबंधित ने युवती को अंडस नाम से एप डाउनलोड करने को कहा़  इसका अक्सेस आईडी दिया गया़  पश्चात उसने असेप्ट ऑप्शन सिलेक्ट किया गया़  संबंधित द्वारा बताई गई संपूर्ण प्रक्रिया श्रृति सुटे ने की़ उनके मोबाइल पर ओटीपी क्रमांक आया़ जो युवती ने संबंधित व्यक्ति को बता दिया़ इसके बाद संदेह आने से युवती ने फोन काटकर अपने बैंक खाते का बैलेंन्स चेक किया़ परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी़  युवती के बैंक खाते से चार बार कुल 1 लाख 99 हजार रुपए आनलाइन निकाले गए थे़ यह बात ध्यान में आते ही उसके पैरो तले जमीन खिसक गई़ पीड़ित ने दूसरे दिन रामनगर थाना पहुंच कर आपबीती कथन की़ युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़ प्रकरण की जानकारी साइबर सेल को दी गई़ साइबर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.