india corona
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर ने भारी हानि पहुंचाई है़ किसी तरह पिछले दो माह से इस संकट से राहत मिली है़ जिले में अब तक 4 लाख 46 हजार 724 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई़ इसमें 49 हजार 392 लोग संक्रमित मिले है, जबकि 3 लाख 93 हजार 707 नागरिकों की कोरोना टेस्ट निगेटिव आयी है.

    पिछले दो माह से जिले में नए संक्रमित मरीज नहीं मिल रहे हैं. वर्तमान में केवल तीन एक्टिव मरीजों पर इलाज चल रहा है़ अब तक जिले में करीब 48 हजार 63 मरीज ठिक हुए है़ वहीं 1,325 नागरिकों की इस महामारी ने जान ली है़ वर्तमान में कोरोना से भलेही निजात मिली है़ परंतु भविष्य में कोरोना के तीसरी लहर का संकट जिले पर मंडरा रहा है़ इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग उपाय योजना पर जोर दे रहा है.