Cotton Price
File Pic

    Loading

    सेलू (सं). स्थानीय दत्त इंडस्ट्रीज में गुरुवार को कपास खरीदी के शुभारंभ पर 8,551 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिला. सिंदी कृषि उपज बाजार समिति के उपसभापति काशीनाथ लोणकर के हाथों कपास वाहनों का पूजन कर किसानों का सत्कार किया गया. कपास का ग्रेडिंग न करते हुए कपास को 8,551 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिया गया.

    इस समय जिनिंग के संचालक प्रवीण सुरकार, अनिल वांदिले, बाजार समिति के पडवे उपस्थित थे. इस समय 300 क्विंटल कपास खरीदी की गई. इस प्रसंग पर रामदास डोलसकर, हरिचंद्र भटेरो, सुरेश कुकडे, विनायक येलणे, नारायण भेंडे, विनायक भांडेकर, रोहित राऊत, प्रमोद येलणे सहित अनेक किसानों ने कपास बिक्री के लिए लाया.