
पुलगांव. धूलिवंदन के दिन रात्रि के समय में मकान में सिलेंडर का विस्फोट होने होने से खलबली मच गई़ उक्त घटना शहर के शिवाजी कालोनी में घटी़ इसमें मकान में रखे सामान का भारी नुकसान हुआ़ वहीं हादसे में पूरा परिवार बाल बाल बच गया. संदीप महेंद्र बिरे के यहां पूरा परिवार गहरी नींद ले रहा था.
मध्यरात्रि डेढ़ बजे के दौरान स्वाति बिरे की नींद खुलने पर वह किचन में गई़ यहां उसे आग लगने की बात ध्यान में आयी़ पति संदीप बिरे को आवाज लगाने पर वे भी किचन की ओर गए़ यहां पति-पत्नी ने मकान के दरवाजे खिड़कियां खोल दिए व सिलेंडर पर पानी का छिड़काव किया.
परंतु तब तक आग अन्य जगह पर फैल गई थी़ इस बीच सिलेंडर में विस्फोट हो गया़ आवाज सुनकर परिसर के नागरिक घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए. इस आगजनी में मकान व सामग्री का भारी नुकसान हुआ़ सौभाग्यवश बिरे दम्पति व उनके बच्चियों की जान बाल-बाल बची़ आग पर नियंत्रण पाने के लिए परिसर निवासी संतोष बैतुले, सुनील बेलपांडे, रवि पाठक, गजानन धांदे ने काफी कोशिश की़ नप के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर पानी का छिड़काव किया.