हिंगनघाट में दिनदहाडे डकैती का प्रयास; महिला घायल, शहर में मची खलबली

    Loading

    हिंगनघाट (सं). शहर के राममंदिर वार्ड में शुक्रवार की शाम 7 बजे के दरमियान डकैती का प्रयास किया गया. इस घटनाक्रम में महिला के हाथ पर चाकु लगने के कारण वह घायल हुई. तीन डकैत मुंह पर नकाब बांधकर घर में घुसे थे. पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए नाकाबंदी कर दी है.

    जानकारी के अनुसार अनाज व्यवसायी प्रवीण कोचर व राजेश कोचर का राम मंदीर वार्ड में मकान है. शुक्रवार की शाम प्रवीण कोचर की पत्नी सोनाली कोचर(32), पुत्रि सिद्धी (13) व पुत्र घर में थे. तभी अचानक तीन नकाबपोश उनके घर में घुसे. उन्होंने हथियार की धोंस दिखाकर जेवरात व पैसे कहां है. ऐसा पुछा. दो साथी निचे रूके तथा उनका एक सहयोगी पहिली मंजील पहुंचा. किंतु प्रवीण के पुत्र ने फाटक बंद कर दिया. जिससे डकैत उपरी मंजिल के कमरे नही घुस सका. इसी दौरान सोनाली को डकेत धमकाने लगे. इसी बिच उनका प्रतिकार करते हुए सोनाली के हाथ गंभीर चोट आयी. सोनाली समेत उसके पुत्र व पुत्रि ने चिल्लाना शुरू कर दिया.इसी धांदली में डकेत घर भाग निकले. किंतु डकेतों के लाई हुई रस्सी व कटियार का पॉकेट वही पर छुट गया. तरंतु परिजनों ने इसकी जानकारी प्रवीण के साथ ही पुलिस को दी.

    पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

    जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल की और पहुंचा. इस दौरान पुलिस शहर व परिसर में नाकाबंदी कर दी. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पुछताछ कर आरोपियों के संदर्भ में जानकारी लेना आरंभ किया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई शुरू थी.

    कोचर अनाज के बडे कारोबारी

    प्रवीण व राजेश कोचर अनाज के बडे कारोबारी होने के कारण उनकी घर में डकेती करने के उद्देश से आरोपी पहुंचे थे. किंतु उनके परिवार की सुझबुझ के कारण डकेती का प्रयास सफल नही हो पाया. घायल सोनाली पर तुरंत इलाज किया गया.