Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis's tweet amid allegations, shared 'thought of the day'
File Photo

  • 2 ऐतिहासिक स्थलों पर होगा ध्वजारोहण

Loading

वर्धा. पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है़ इसी तर्ज पर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक धरोहर पर ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया है़ इसमें वर्धा जिले के सेवाग्राम व बजाजवाड़ी इस स्थलों को निश्चित किया गया है़ 12 अगस्त को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार जिले में पहुंच रहे है़ं उनके हाथों इन स्थलों पर ध्वजारोहण किया जाएगा.

बता दें कि, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे सेवाग्राम स्थित बापूकुटी आश्रम में पहुंचेंगे़ जहां हर घर तिरंगा, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यात्री निवासी परिसर में ध्वजारोहण करेंगे़ तत्पश्चात निवासी स्कूल में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे़  इसके बाद भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा बाइक रैली को फडणवीस हरी झंडी दिखाएंगे़  इसके बाद वें नागपुर के लिए रवाना होगे, ऐसी जानकारी है.

अतिवृष्टि से नुकसान का ले सकते हैं जायजा

जिले में अतिवृष्टि से भारी नुकसान होने के कारण वे इस स्थिति का जायजा भी ले सकते हैं, ऐसी संभावना है़ दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार भी जिला दौरे पर है़ं उनके हाथों बजाज वाड़ी परिसर में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा, ऐसी जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गफाट ने दी.