गाज गिरने से 2 बैलों की मौत, दादी व नाती बाल-बाल बच गए

    Loading

    कारंजा-घाड़गे (सं). सुसुंद्रा खेत परिसर में गाज गिरने से दो बैलों की मौत हो गई़ उक्त घटना शनिवार की दोपहर सामने आयी़ इस दौरान दादी व नाती बाल-बाल बचे गए. राजकुमार भाऊराव सोनुले का गांव परिसर में सर्वे नंबर 4 व 555 में आराजी 00.4 हेक्टेयर खेत है़ हाल ही में उन्होंने एक लाख रुपए की बैलजोड़ी खरीदी थी़ हमेशा की तरह उन्होंने बैलजोड़ी खेत स्थित तबेले में बांधकर रखी थी़.

    दोपहर 1 बजे के दौरान अचानक बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश हुई़ इस दौरान गाज गिर गई, जिसमें झुलसकर दोनों बैलों की मौत हो गई़ इसमें किसान का भारी नुकसान हुआ़ इस दौरान खेत में राजकुमार सोनुले की माँ व पुत्र भी काम कर रहा था़ सौभाग्यवश दादी व पोते की जान बाल-बाल बच गए.

    गाज गिरने की आवाज आते ही अन्य किसान घटनास्थल पर पहुंचे़ खरीफ का मौसम होने से सभी किसान तैयारियों में जुटे है़ं इस घटना से किसान आर्थिक संकट में आ गया है़ किसान को शीघ्र नुकसान भरपाई देने की मांग की जा रही है.