गाज गिरने से 3 मवेशियों की मौत, किन्ही (खर्डा) में हुई घटना

    Loading

    समुद्रपुर (सं). तहसील के किन्ही (खर्डा) परिसर में गाज गिरने से दो बैल व एक गाय की मौत हो गई़ उक्त घटना मंगलवार की शाम 5 बजे घटी़ ऐन खरीफ मौसम के मुहाने पर इस घटना से किसान का भारी नुकसान हुआ है.

    बता दें कि तहसील के किन्ही (खर्डा) परिसर में दोपहर के समय तूफानी बारिश शुरू हुई़ तेज हवा के साथ बिजली की कड़कड़ाहट शुरू हुई़ हरिओम धोटे के मकान के पीछे हिस्से में पेड़ से दो बैल बंधे थे़ वहीं पर देविदास धोटे की गाय भी बंधी थी़ अचानक 5 बजे के दौरान परिसर में गाज गिरी़ इसकी चपेट में आने से बैल व गाय की मौत हो गई.

    इस घटना से गांव में खलबली मच गई़ इसके पहले तीन दिन पहले जिले में गाज गिरने से 6 बैलों की मौत हुई थी़ ऐन खरीफ मौसम के मुहाने पर इस प्रकार की घटना होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है़ खेतों में काम करने वाले बैलों की मृत्यु से किसान आर्थिक संकट से घिर गया है.

    किन्हीं की घटना के बारे में पता चलते ही क्षेत्र के पटवारी वानखेड़े मौके पर पहुंचे़ उन्होंने घटना पंचनामा कर रिपोर्ट वरिष्ठों को सौंप दी़ किसान को शीघ्र आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग हो रही है.