death
Representative Photo

Loading

वर्धा. स्थानीय जेल में पोक्सो मामले में सजा काट रहे कैदी की तबियत बिगड़ने से अस्पताल में इलाज शुरू था. इस दौरान वह कोरोना पाजिटिव निकला था़ उपचार के दौरान कैदी की मौत हो गई़ इस घटना के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई़ अन्य कैदियों की कोविड जांच की गई है.

जानकारी के अनुसार पोक्सो के अंतर्गत सजा सुनाए जाने के बाद 40 वर्षीय कैदी स्थानीय जेल में बंद था़ इस दौरान 17 जनवरी को उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई़ जिससे उसे सेवाग्राम के अस्पताल में दाखिल किया गया. वह न्यूमोनिया व अन्य बीमारी से पीड़ित था़ उसकी कोरोना जांच करने पर रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी़ जिसके बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई थी.

नहीं निकला पाजिटिव

जेल में बंदी सभी कैदियों का टीकाकरण पूर्ण हुआ है़ कैदी के कोरोनाग्रस्त पाए जाने से जेल के अन्य कैदियों की तुरंत कोरोना जांच करवाई गई़ इस दौरान किसी भी कैदी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आयी है़ लेकिन भविष्य में जैल का कोई भी कैदी कोरोना पाजिटिव न हो, इसे लेकर सावधानी बरती जा रही है.