Ujwal Nikam, Hinghanghat

    Loading

    हिंगनघाट (सं). प्राध्यापिका अंकिता आगजनीकांड प्रकरण में शुक्रवार को सरकारी व आरोपी पक्ष द्वारा युक्तिवाद पूर्ण हुआ है. इस बहुचर्चित प्रकरण पर फैसला आगामी 5 फरवरी को आने की जानकारी विशेष सरकारी वकील एड उज्जवल निकम ने दी. शुक्रवार की सुबह 11 बजे जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश भागवत के समक्ष सरकारी पक्ष व बचाव पक्ष द्वारा युक्तिवाद शुरु हुआ. 2 बजे तक न्यायालयीन कामकाज पूर्ण हुआ.

    इस प्रकरण में सरकारी पक्ष द्वारा 29 गवाह जांचे गए. परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर न्यायालय इस प्रकरण पर फैसला सुनायेंगे, ऐसा विश्वास एड उज्वल निकम ने व्यक्त किया. उल्लेखनीय रहे कि प्राध्यापिका अंकिता को 2 फरवरी 2020 को जिंदा जलाया गया. 10 फरवरी को उपचार के दौरान अंकिता की मौत हो गई. कोविड काल में भी न्यायालयीन काम शुरू रखा गया.