अवैध उत्खनन के खिलाफ विभाग करें कार्रवाई, विधायक भोयर ने प्रशासन को दिए कार्रवाई के निर्देश

  • खुलेआम शराब बिक्री पर भी सख्त

Loading

वर्धा. येलाकेली–पांढरकवड़ा–गणेशपुर मार्ग की अवैध उत्खनन के कारण हालत जर्जर हो गई है़ साथ ही गांव में खुलेआम शराब बिक्री व अवैध व्यवसाय शुरू होने से परेशानी बढ़ने की शिकायत नागरिकों ने विधायक पंकज भोयर से की़ उपरोक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक ने राजस्व व पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

येलाकेली-पांढरकवड़ा-गणेशपुर मार्ग खराब

नागरिकों ने अपनी शिकायत में कहा कि येलाकेली परिसर में अवैध उत्खनन किया जा रहा है़ ट्रक येलाकेली–पांढरकवड़ा-गणेशपुर मार्ग से जाते है़ वाहनों में क्षमता से अधिक माल का परिवहन किए जाने से जगह-जगह गड्ढे निर्माण हो गए है़ इससे नागरिकों के साथ किसानों को आवागमन करते समय भारी परेशानी हो रही है़ मार्ग गड्ढामय होने से दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ़ गया है़ मार्ग की मरम्मत करने,  अवैध उत्खनन रोकने की मांग की जा रही है.

ग्रापं ने की पुलिस चौकी के निर्माण की मांग

गांव में पिछले अनेक दिनों से शराब बिक्री व अवैध व्यवसाय शुरू है़ इस बारे में नागरिकों की शिकायतें बढ़ गई है़, जिस कारण ग्रामपंचायत में प्रस्ताव पेश करके उसे पारित किया गया़ गांव में पुलिस चौकी निर्माण करने की बात प्रस्ताव में शामिल है़ किंतु, उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई़  गांव के अवैध व्यवसाय तत्काल बंद करके पुलिस चौकी शुरू करने की मांग की गई.

ज्ञापन की प्रति तहसीलदार को भी सौंपी गई 

इस प्रसंग पर सरपंच भारती चलाख, भाजपा सेलू तहसील अध्यक्ष अशोक कलोडे, राजू उड़ान, देवेंद्र चलाख, संजय चलाख, रवीकिरण तेलंग, अमोल नाईक, सुभाष खंडारे, गौतम खंडारे, प्रीतम कांबले, विशाल येलारे, सुभाष लिचडे, महेंद्र वैरागडे, अतुल काटवे, रामगोपाल पवार, उमेश मारवाडी, कमलाकर काणे, बबलू पवार, रंजीत राऊत, हरि पवार, जगदीश लिचडे, प्रकाश पिंपले आदि ने भोयर को सौंपे ज्ञापन में की है़  ज्ञापन की प्रति तहसीलदार व सरपंच को दी गई है़ विधायक ने प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा कर इस बारे में राजस्व प्रशासन व पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.