Diesel thief

    Loading

    आर्वी (सं). पोकलैंड मशीन से डीजल चोरी प्रकरण में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया़ त्रिनेवा कंपनी द्वारा आर्वी-वर्धा मार्ग पर काम शुरू है़ जहां पोकलैन्ड मशीन रखी गई है़ इनमें से किसी ने 270 लीटर डीजल जिसकी कीमत 25 हजार 920 रुपए चुराया था़ प्रकरण में सादिक बाशा अब्दुल मलिक (46) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी़ इसमें सामने आया कि मशीन का चालक मध्यप्रदेश के छिंदलाई निवासी दिपेशकुमार गोसाराम चौधरी ने ही डीजल चुराया है.

    वह छत्तीसगढ़ में होने की खबर पुलिस को मिली़ पुलिस ने एक टीम छत्तीसगढ़ के बैकुंठ जिला रायपुर में भेजी, जहां चालाकी से उसे हिरासत में ले लिया गया़ उसने चोरी की बात कबूली़ इस कार्रवाई को एसपी प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, डीवाइएसपी सुनील सालुंखे के मार्गदर्शन में थानेदार भानुदास पिदुरकर के निर्देश पर डीबी दल के रणजीत जाधव, अनिल वैद्य, सुनील मलनकर, सतीश नंदागवली, प्रदीप दातारकर व साइबर सेल के अनुप कावले, अक्षय राऊत, विशाल मडावी ने अंजाम दिया.