fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    देवली (सं). पिछले वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण व्यापार ठप सा हो गया था. इसके बाद लोगों ने विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन सामान मंगाना आरंभ कर दिया था. इसका फायदा आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनियां उठा रही है. बड़े-बड़े आफर्स का लालच दिया जाता है. इस लालच में आकर नागरिकों की आनलाइन लूट की जाती है.

    आनलाइन बैंकिंग करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है. डिजिटल क्रांति के कारण आजकल ज्यादातर व्यवहार आनलाइन ही किए जाते हैं. कोरोनाकाल के भीतर इंटरनेट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर बढ़ चुका है. इसके अलावा सरकार की ओर से बैंकिंग सेवा डिजिटाइज्ड की गयी है, जिससे अधिकतर व्यवहार आनलाइन हो रहे हैं. 

    ठगबाज उठाते हैं फायदा

    ठगबाज फायदा उठाकर बैंक खाते से जुड़े केवाईसी अपडेट करने, एटीएम कार्ड सेवा बंद करना, ऐसे हथकंडे अपनाकर नागरिकों से संपर्क कर उन्हें चूना लगा रहे हैं. जहां ऐसे मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. यह बात महत्वपूर्ण है कि कोई भी बैंक या इवेलेट कंपनी उनके केवाईसी अपडेट करने वाट्सएप मैसेज या किसी भी तरह के एसएमएस नहीं करते और न ही किसी तरह का कॉल किया जाता है.