MLA Dr Pankaj BHoyar

    Loading

    वर्धा. कोरोना संकट व अन्य कारणों से निर्माणकार्य व्यवसाय पर गंभीर परिणाम हुए हैं. ऐसे में रेडी रेकनर के दर बढ़ाने संबंधित गतिविधियां शुरू है. यह दर बढाने से निर्माणकार्य व्यवसाय पर बडा परिणाम होगा. पहले ही आर्थिक रुप से डुब चुके इस व्यवसाय पर परिणाम होने से दर न बढ़ाने का पत्र विधायक डा पंकज भोयर ने जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार को दिया है.

    क्रेडाई निर्माण संगठन के अध्यक्ष नितीन गावंडे, आयपीपी प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, सुरेंद्र महाकालकर, महेश गुल्हाणे, महासचिव आशीष उरकुडे, सहसचिव संजय मानमोडे, गजेंद्र कपाडे, समन्वयक शुभम साहू, हर्षल शेगावकर, सलाहकार प्रदीप रिठे, सदस्य विनोद ढोबले, साजू वरर्गिस, संदीप पनपालिया, तेहार इसाजी, फिरोज हसन, राहुल शर्मा, धनराज भालेराव, सुधाकर साटोणे, नरेंद्र केदार, अतुल नासरे, प्रवीण जैन ने विधायक डा पंकज भोयर को ज्ञापन सौंपकर निर्माणकार्य व्यवसाय की वास्तविकता बतायी है. गत कुछ वर्षों में जिले के निर्माणकार्य क्षेत्र पर परिणाम हुआ है. ऐसे में गत तीन वर्षों से कोरोना संकट से व्यवसाय पूरी तरह से डुब गया है. 

    सीमेंट, लोहा व अन्य सामग्री महंगी

    निर्माणकार्य के लिए आवश्यक सीमेंट, स्टिल, लोहा, सैनीटरी व अन्य सामग्री काफी महंगी हो गई. दूसरे राज्य के मजदूर भी कोरोना से वापस जाने के कारण मजदूरों की किल्लत निर्माण हुई है. मजदूर नही होने से मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ गई. सभी तरफ से निर्माणकार्य व्यवसाय पर संकट आन पडा है.देश में सबसे बडा रोजगार उपलब्ध करनेवाला निर्माणकार्य क्षेत्र होकर आज वो ही संकट में पडा है. गत दो वर्षों में वर्ष 2019-20, 2020-21 में राज्य सरकार ने वार्षिक बाजार मूल्य बढ़ाया नहीं. परंतु अब नए आर्थिक वर्ष में बाजार मूल्य बढ़ाने संबंधित गतिविधियां शुरू हुई है. 

    जिलाधिकारी ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

    19 जनवरी को जिलाधिकारी देशभ्रतार की बैठक बुलाकर निर्माणकार्य क्षेत्र में काम करनेवाले व्यवसायियों की समस्या सुनीं. परंतु रेडी रेकनर की दर बढ़ाने पर घरों की कीमत में काफी वृद्धि होगी, जिससे सर्वसामान्य नागरिकों को परेशानी होगी. इन सब बातों का विचार कर रेडी रेकनर के दर न बढाने की बिनती विधायक डा पंकज भोयर ने की है.