
वर्धा. शहर के पिपरी (मेघे) स्थित पुलिस क्वार्टर के बाजू में बड़े पैमाने पर कचरा लाकर फेंक दिया जा रहा है़ इसकी वजह से परिसर को डंपिंग यार्ड का स्वरूप प्राप्त हो रहा है़ परिसर में सड़े-गले कचरे की वजह से गंदगी फैलती जा रही है, जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है़ संबंधित प्रशासन से इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना जरूरी हो गया है.
पिपरी (मेघे) स्थित आर्वी रोड पर पुलिस क्वार्टर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों के परिवार रहते है़ं किंतु, परिसर की सफाई की ओर पूर्णत: अनदेखी हो रही है़ पुलिस क्वार्टर के बाजू में ही बड़े पैमाने पर कचरा लाकर फेंक दिया जा रहा है़ कई बार संबंधित ग्रामपंचायत की गाड़ी से कचरा लाकर फेंक दिया जाता है, ऐसा भी लोगों का कहना है़ इस परिसर में फेंका हुआ कचरा उठाया नहीं जाता, इस कारण परिसर में गंदगी का आलम है़ समस्या की ओर ध्यान देने की मांग नागरिक कर रहे है.
अधिकृत नहीं है डंपिंग यार्ड
पुलिस क्वार्टर का यह परिसर पिपरी(मेघे)ग्रामपंचायत के अंतर्गत आता है़ पिपरी ग्रामपंचायत के पास अधिकृत डंपिंग यार्ड नहीं है़ ऐसे में कचरा जमा करने के बाद पुलिस क्वार्टर के बाजू में ही लाकर फेंक दिया जाता है़ किंतु, खुले में कचरा फेंका जाने से परिसर में गंदगी फैल रही है़ सर्वाधिक गंदगी से परेशानी पुलिस क्वार्टर में रहने वालों को हो रही है़ बारिश के मौसम में कचरा गीला होकर सड़ रहा है़ समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग जोर पकड़ रही है.
समस्या का जल्द करें निराकरण
कचरे की गंदगी घरों तक फैलती जा रही रही है़ जिससे इस डंपिंग यार्ड की समस्या दूर करना जरूरी है़ क्वार्टर में रह रहे लोगों पर विपरीत परिणाम हो रहा है.
-परेश गुप्ता, नागरिक.