37 पदों के लिए ली परीक्षा, 7 केंद्रों पर रहा कड़ा बंदोबस्त

    Loading

    वर्धा. जिला पुलिस विभाग में आस्थापना के 37 चालक पद के लिए गुरुवार को लिखित परीक्षा ली गई़ करीब 7 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखा गया था़ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई.

    बता दें कि 2019 में पुलिस विभाग में चालक पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे़ जिले में 37 पद के लिए करीब 3 हजार 673 आवेदन प्राप्त हुए थे़ इस पद के लिए लिखित परीक्षा ली गई़ परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का अनुचित प्रकार न घटे इसके लिए कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था.

    पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर के मार्गदर्शन में 4 उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 13 पुलिस निरीक्षक, 28 पुलिस उपनिरीक्षक व 255 पुरुष तथा 35 महिला कर्मचारी बंदोबस्त के लिए तैनात थे़ शहर के शंकरप्रसाद अग्निहोत्री कालेज आफ इंजीनियरिंग रामनगर, न्यू इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कालेज, जीएस कामर्स, रत्नीबाई विद्यालय, श्रीकृष्णदास जाजू ग्रामीण सेवा महाविद्यालय पिपरी मेघे, शंकर प्रसाद अग्निहोत्री कालेज आफ इंजीनियरिंग (नागठाणा) इन 7 केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने पर्चा छुड़ाया.