नवनिर्मित सीमेंट मार्ग की खुदाई, बैचलर रोड पर गटर योजना का कार्य आरंभ

  • मार्च तक पूरा करने के ठेकेदार को निर्देश

Loading

वर्धा. शुरूआत से ही विवादों में घिरी भूमिगत गटर योजना का कार्य अब नवनिर्मित बैचलर रोड पर आरंभ हो गया है़  शनिवार को मार्ग पर खुदाई के लिए लाइन बनाना शुरू किया गया. निर्माण कार्य शुरू होने से मार्ग पर परेशानी निश्चित ही बढ़ने वाली है़  इसके चलते कार्य शुरू होते देख नागरिक रोष व्यक्त कर रहे थे़  ठेकेदार को यह कार्य मार्च महीने तक पूर्ण करने के निर्देश नगर परिषद प्रशासन ने दी है. 

कार्य में विलंब होने से होती है परेशानी

प्रखर विरोध के बावजूद भी शहर में 3 वर्ष पूर्व भूमिगत गटर योजना को मंजूरी दी गई़  इसके बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में इस योजना को चलाते समय पक्के रास्तों की बीच से खुदाई की गई है़  शुरूआत में ठेकेदार में मनमुताबिक कार्य करना शुरू किया़  निर्माण कार्य में लेटलतीफी से नागरिकों को काफी परेशानी हुई़  नगर परिषद पदाधिकारियों ने ठेकेदार को ढील देने का आरोप भी तब हुआ था़  शनिवार से बैचलर रोड पर गटर योजना का कार्य शुरू हुआ है़  ऐसे में निर्माण कार्य दौरान उचित नियोजन करने के निर्देश ठेकेदार को देना जरूरी है. 

2 वर्ष ही पूर्व बनाया बया सीमेंट मार्ग

सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत बैचलर रोड का निर्माण कार्य 2 वर्ष पूर्व किया गया है़  निर्माण कार्य के पूर्ण होते ही तुरंत इस मार्ग पर भूमिगत गटर योजना का कार्य प्रस्तावित हुआ था़  किंतु, मार्ग बनते ही तुरंत इसकी खुदाई करने को विरोध जताया गया़  इससे आसपास के परिसर के कार्य को गति दी गई, लेकिन खुदाई के बाद मरम्मत कार्य दर्जात्मक रूप से नहीं किया गया है़  इस मार्ग पर दर्जात्मक रूप से मरम्मत कार्य करना जरूरी है.   

दिन-रात कार्य करने की मांगी गई अनुमति

इसके पहले भूमिगत गटर योजना के लिए नियुक्त ठेकेदार की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार का नियोजन नहीं दिखा था़  इसके चलते निर्माण कार्य में लेटलतीफी हुई़  इस दौरान लोग दुर्घटना के भी शिकार हुए, जिससे नगर परिषद प्रशासन ने ठेकेदार को उचित नियोजन करने के निर्देश दिए है़  पावडे चौक से दादाजी धुनिवाले चौक तक कार्य किया जाना है़  जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो इसके लिए दिन-रात कार्य की अनुमति मांगी जा रही है़  रात के समय नागरिकों को परेशानी न हो, इसके लिए केवल पैचेस बनाने का कार्य किया जाएगा़  

दर्जात्मक कार्य करने के दिशानिर्देश 

यह गटर योजना का कार्य मार्च तक पूर्ण करने को कहा है़  इसके साथ ही दर्जात्मक कार्य, सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नियोजन करने के निर्देश ठेकेदार को दिए है़  अगर रात के समय कार्य किया जाता है तो, वाहन व अन्य यंत्र विरहित कार्य करें, ताकि नागरिकों को आवाज से परेशानी न हो. 

-राजेश भगत, मुख्याधिकारी-नगर परिषद.